बच्चों की मौत जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि अस्पताल में बच्चों की मौत होना बेहद संवेदनशील विषय है। यह विषय जितना सत्ता पक्ष के लिए संवदेनाओं से भरा है उतना ही विपक्ष के लिए भी होना चाहिए?से गंभीर विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।


डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल दौरान विधायकों की ओर से पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि शिशु मृत्यु दर (इन्फेन्ट मोरटेलिटी रेट) राजस्थान की नहीं पूरे देश की समस्या है। उन्होंने बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 90 बैड जेके लोन हॉस्पीटल में और 30 बैड न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में हैंउन्होंने बताया कि 5 बैड पीकू और 5 बैड नीकू के इस तरह कुल 130 बैड हैं। मरीजों के दबाव के चलते वर्तमान में 174 बैड रनिंग में है। सभी बैड्स के अनुसार पर्याप्त मात्रा में स्टाफ मौजूद है। इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने विधायक मदन दिलावर के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि कोटा चिकित्सा महाविद्यालय के जेके लोन अस्पताल में 1 दिसम्बर, 2019 से 20 जनवरी 2020 के बीच हुई मौतों के कारण की जानकारी सदन के पटल पर रखी । उन्होंने कोटा चिकित्सा महाविधालय के जेके लोन अस्पताल के नीकू में संचालित बैड्स के हिसाब से 20 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2019 तक आवश्यक उपकरणों का विवरण और उक्त तिथियों में स्वीकृत एवं कार्यरत स्टाफ का विवरण भी सदन की मेज पर रखा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे