बड़ के बालाजी में आज ........ 2500 जोड़े करेंगे सवा करोड़ से अधिक जाप, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे शामिल 


जयपुर। अजमेर रोड़ बड़ के बालाजी स्थित सुपार्श्व गार्डन के चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्रपुरी के प्रांगण पर चल रहे राष्ट्रीय रजत दीक्षा जयंती महोत्सव के अवसर पर रविवार को दूसरे दिन गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ सानिध्य में सभी ग्रहों और बाधाओं को दूर करने वाले जिन सहस्त्रनाम महाकुंभ विधान पूजन का आयोजन प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। 


प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि महोत्सव के दौरान आयोजित विधान पूजन में 2500 जोड़ो द्वारा 1 करोड़ 25 लाख 25 हजार 525 जप अनुष्ठान एवं विश्व शांति होम किया जाएगा। इस विधान पूजन में प्रमुख पांच सोधर्म इंद्र समाजसेवी नरेन्द्र शारदा पाटनी, जयपुर, ज्ञानचंद रेखा जैन, भोपाल, अनिल बबिता जैन धुंवा वाले क्रोसलैंड, प्रवीण प्रमिला जैन जोधपुर और अशोक कुमार प्रेमलता जैन किशनगढ़ को बनाने का सोभाग्य मिला। सभी प्रमुख पांच इन्द्रो पूजन के सभी 21 इंद्र-इंद्राणी और 2500 जोड़े पूजन में भाग लेंगे और अष्ट द्रव्य और श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजन करेगे। पूजन के दौरान विभिन्न जयपुर शहर की कॉलोनियों सहित अजमेर, किशनगढ़, मालपुरा, चाकसू, दोसा आदि सहित दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, आगरा सहित अनेक प्रान्तों से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि अशोक गहलोत सहित विभिन्न मंत्री, समाज के गणमान्य श्रेष्ठिगन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। शाम को श्रीजी एवं गुरुमां की 2500 दीपों से महामंगल आरती की जाएगी।



पहले दिन निकली श्रीजी की रथयात्रा, हुआ ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम


महोत्सव समिति अध्यक्ष सुभाष पाटनी और कार्याध्यक्ष हेमन्त सौगानी ने बताया कि शनिवार से तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 7 बजे मूलनायक चन्द्रप्रभ भगवान के स्वर्ण एवं रजत कलशों से कलशाभिषेक कर प्रारम्भ हुआ, साथ ही इसी दौरान विश्व मे शांति की कामना करते हुए शांतिधारा कर अर्घ चढ़ाया गया। इसके पश्चात प्रातः 9 बजे विख्यात समाज सेवी धर्मचंद पहाड़िया परिवार द्वारा मुख्य पांडाल का उदघाटन किया और मुख्य परामर्शक महेश काला परिवार द्वारा दीप प्रवज्जलन किया गया। इसी दौरान गुवाहाटी के विख्यात व्यवसायी, समाजसेवी श्रीपाल, भागचंद जैन चूड़ीवाल परिवार द्वारा ध्वजारोहण स्थल पर मंत्रोउच्चार और जयकारों के साथ आर्यिका संघ सानिध्य में ध्वजारोहण कर महोत्सव की विधिवत शुरुवात की। इससे पूर्व मन्दिर जिनालय से श्रीजी को रथ में विराजमान कर नगर यात्रा बैंड-बाजों और जयकारों के साथ निकाली गई। 



महामंत्री अशोक जैन नेता ने बताया कि दोपहर 12.15 बजे से अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच जोन चार की और से धार्मिक तम्बोला के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलाचरण और संगीत के साथ किया इस दौरान समाज सेवी गणेश राणा, पदमपुरा समिति अध्यक्ष सुधीर जैन, वीर सेवक मण्डल मंत्री भानु जैन, राजस्थान जैन सभा महामंत्री प्रदीप जैन लाला, युवा महासभा उपाध्यक्ष राजेक गोधा, महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, योगेश टोडरका, राकेश छाबड़ा, प्रमोद बाकलीवाल, धीरज पाटनी, नरेश जैन बनेठा, ज्ञान चन्द बिलाला सहित शहरभर के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भाग लिया। शाम 5 बजे से इंद्र-इंद्राणियों के हल्दी और मेहंदी की रस्म अदा की गई और भजन भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे