भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री को लिखा पत्र



-- रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से 26 बाघों के गायब होने पर जताई चिन्ता एवं निराशा


सांसद दिया कुमारी ने रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से बाघों के गायब होने पर उच्च-स्तरीय जांच का किया आग्रह


जयपुर, 21 फरवरीः राजसमंद की सांसद दिया कुमारी, जो कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की सदस्य भी हैं, ने भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री, श्री प्रकाश जावडेकर को एक पत्र लिख कर राज्य सरकार को हाल ही में सौंपी गई एक विश्वसनीय रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए चिंता एवं निराशा प्रकट की है। इस रिपोर्ट में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (आरएनपी) में मौजूद 116 बाघों की स्थिति काफी खराब बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार पार्क में 26 बाघ गायब बताये गये है।


दिया कुमारी ने अपने पत्र में श्री जावडेकर से आग्रह किया है कि इस मामले की तह तक जाने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करवाई जाए और शिकारियों को गिरफ्तार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृति न हो।


इसके साथ ही राजसमंद सांसद ने अपने पत्र में आरएनपी के संबंधित अधिकारियों व जिम्मेदारों पर आधा-अधुरा एवं अभावग्रस्त रवैये का दोषारोपण भी किया है। सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान लुप्त हो रहे जानवरों के संरक्षण के लिए जाना जाता है ना कि उनके पतन के लिए।


गौरतलब है कि दिया कुमारी ने सवाई माधोपुर से विधायक होने के दौरान बाघों के संरक्षण में उल्लेखनीय रूप से हाथ बंटाया था।  


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे