बिजली और गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी धरना और आंदोलन करेगी

संगठन मजबूत करने के लिए अभियान की तैयारी


जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान, रसोई गैस और बिजली की बढाई गई कीमतों के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की गहलोत के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर 18 फरवरी को एक दिन का प्रदेशव्यापी धरना देगी।


गैस सिलेंडर की कीमत में 145 रुपये बढ़ाये गए हैं। आम आदमी पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है। उद्योग-धंधे रोजगार के अवसर घटते जा रहे है। आम आदमी पार्टी, राजस्थान की मांग है कि गैस सिलेंडर और बिजली की बढ़ाई गई दरें तत्काल वापस ली जाए और इनकी कीमतों में कमी करके प्रदेश की जनता को राहत दी जाए।


आम आदमी पार्टी, राजस्थान 18 फवरी को धरने के बाद राज्य के गवर्नर को, गैस और बिजली दरों को कम करने की मांग के दो ज्ञापन देगी। 


प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के अनुसार राज्य सरकार बिजली दरों को कम करने पर विचार नहीं करती है तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे। आंदोलन की रूप रेखा पर केंद्रीय नेतृत्व से भी चर्चा की जाएगी।


पार्टी के प्रदेश सचिव के मुताबिक दिल्ली मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्यों के साथ बैठक भी होगी जिसमें प्रदेश संगठन, निगम और पंचायत चुनावों पर चर्चा होगी। साथ ही इस बैठक के दौरान राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाएगी जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे