'ब्लैक' के जरिए जीवन के महत्व को समझा : रानी मुखर्जी


अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि फिल्म 'ब्लैक' की वजह से उन्होंने मानव जीवन के मल्य को समझा। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में अपनी रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए हैं। रानी ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, रमेरे लिए, 'ब्लैक' मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक है, क्योंकि इससे मैंने मानव जीवन के मूल्य और इस तथ्य को समझा कि हमें अपने जीवन और जिस तरह से हम पैदा हए हैं, उसके लिए हमें आभारी होना चाहिए। मेरे ख्याल से। यह मेरे दिल और दिमाग में दृढ़ता से बैठ गया है।। रानी ने यह भी बताया कि किस तरह से फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के दृष्टिकोण ने उनकी जिंदगी और उनके करियर को प्रभावित किया। रानी ने कहा, 'आखिरकार, में इस बात के लिए। वाकई में शुक्रगुजार हूं कि हर रोज घर से बाहर जाते वक्त मैं सुनने, बात करने, देखने में सक्षम हूं। एक इंसान के तौर पर मैं कभी-कभार सोचती हूँ। कि हम चीजों को हल्के में ले लेते हैं और ईश्वर के प्रति इस बात का आभार नहीं जताते हैं कि हम घर से अपने तीनों इंद्रियों के साथ निकलते हैं, जो कि बेहद महत्वपूर्ण है।'  'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन भी थे। फिल्म में रानी ने मिशेल मैकनैली नामक एक गूंगी-बहरी लड़की के किरदार को निभाया था।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे