बूंदी हादसा : मंत्री शांति धारीवाल बोले... एक नजर... नदी से बाहर निकालने पर बस का एक्सल टूटा मिला, टायर फटना भी हो सकती है वजह


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में बूंदी में हुआ बस हादसे का मामला उठा। बुधवार को हुए इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले पर शांति कुमार धारीवाल ने सरकार की तरफ से बयान दिया। धारीवाल ने बताया, 'जब बस को नदी से बाहर निकाला गया तो उसका एक्सल टूटा मिला। वहीं बूंदी आपदा प्रबंधन ने बताया कि बस का टायर फटने की वजह से बस अनियंत्रित हुई थी। यह दोनों ही वजह हादसे का कारण हो सकती हैं।


दुर्घटना के सभी कारणों की होगी जांच: मंत्री ने बताया कि दुर्घटना के सभी तकनीकी कारणों और अन्य पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मिनी बस का पंजीयन 23 सितंबर 2011 का है। इसके नगरीय परमिट की वैधता 19 जुलाई 2023 से कवर है। इसका बीमा भी 7 अगस्त 2020 तक है। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सुबह मिनी बस कोटा से सवाईमाधोपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में चालक समेत 29 लोग सवार थे। शिकायत पर मिनी बस चालक स्वर्गीय श्याम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे