चंदवाजी इलाके में दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लेकमैल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने रविवार को चंदवाजी इलाके में दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लेकमैल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि प्रहलाद शर्मा, राधेश्याम माली, शिवकुमार उर्फ सत्यनारायण और रमेश चन्द रैगर को झूठे मामले मे फंसाने की धमकी देकर रुपये व प्लाट की मागं कर ब्लैकमैल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने गिरोह के सदस्य की लडकी के साथ दुष्कर्म करने के झूठे मामले मे फंसाने की धमकी लोगों को फंसाते और उनके से रुपये और तथा जमीन के कागजात स्वंय के नाम से करवा लेते है।
फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में पीडित कैलाश माली निवासी सामोद ने चन्दवाजी थाने मामला दर्ज करवाया था कि उसके दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लेकमैल किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर आरोपितों को पकडने के लिए कॉल करवाया गया और फिर रुपये लेने के लिए मानपुरा माचेडी बुलाया। जहां पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 85 हजार रुपये की नकदी , मोबाइल सहित एक जीप बरामद की गई है।
Comments