चीन : कोरोना का खुलासा करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग ने डॉक्टर की मौत की जांच शुरू, ह्यूडई ने 25 हजार कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, जापान में 86 पॉजिटिव


एजेंसी


बीजिंग/टोक्यो। सियोल। चीन की भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी ने शुक्रवार को कोरोनावायरस का खुलासा करने वाले  डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत की जांच शुरू कर दी। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी को वुहान भेजा था, जहां के सेंट्रल अस्पताल में डॉक्टर वेनलियांग की मौत हुई है| इसी बीच, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रोडक्शन करने वाले झुडंई के कार प्लांट को बंद किया गया है। कंपनी ने 25 हजार कर्मचारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा है। वहीं, चीन के बाद सबसे ज्यादा 86 मामले जापान में सामने आए हैं।


इंटरव्यू में कहा था, 'अगर अफसर इस महामारी के बारे में पहले ही लोगों को बता देते, तो हालात बेहतर होते। यहां ज्यादा खुलापन और पारदर्शिता अपनाई जानी चाहिए। डॉ. की मौत के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है।  न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डॉक्टर वेनलियांग ने 30 दिसंबर को मेडिकल स्कूल में अपने साथियों को इस संक्रमण के बडे स्तर पर फैलने के बारे में बताया था। उन्होंने इसके खतरे को (सार्स 2002) वायरस जैसा बताया था। इसके 4 दिन बाद ही वुहान पुलिस ने डॉ. वेनलियांग (34) से कोरोनावायरस की अफवाह फैलाने के मामले में पूछताछ की थी। पुलिस ने डॉ. वेनलियांग को अपने ही दावे को झूठा बताने के लिए मजबूर किया था।


ह्यूडई के जिस कार प्लांट को बंद किया गया है, वह दक्षिण कोरिया के उल्सान शहर में स्थित है। इस कॉम्प्लेक्स में पांच प्लांट हैं। इसकी सालाना कार उत्पादन क्षमता 14 लाख यूनिट है। चीन में ज्यादातर ऑटो कंपनियों के लिए कल पुर्जे बनाने वाले प्लांट ठप पड़े हैं। मजबूरी में कंपनी को दक्षिण कोरिया में अपने प्लांट बंद करने पड़े हैं। उसने अपने 25 हजार कर्मचारियों को जबरदस्ती छटीटी पर भेज दिया है


चीनी कंपनी का खुलासा- वायरस से 25 हजार की मौतः वहीं, इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा भी 31 हजार पहुंच गया है। हालांकि, गुरुवार को ही इन आधिकारिक आंकड़ों को झुठलाता एक डाटा चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी टेनसेंट की तरफ से लीक हो गया था।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे