चिकित्सा मंत्री ने की निरोगी राजस्थान डवलपमेंट पार्टनर्स के साथ बैठक सबके सहयोग से निरोगी राजस्थान बनेगा अनूठा हैल्थ मिशन


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सभी विकास सहयोगी संस्थाएं प्रभावी समन्वय के साथ काम कर प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओ को बेहतरीन बना सकती है। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं को सरकार के साथ मिलकर निरोगी राजस्थान के लिए काम करने का आव्हान किया।


डॉ. शर्मा शुक्रवार को सीफू में निरोगी राजस्थान में सहयोगी संस्थाओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान सरकार का ?सा अनोखा कार्यक्रम है, जिसके जरिए सरकार आमजन को स्वस्थ और तंदुरुस्त बने रहने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कई सहयोगी संस्थाएं अच्छा काम कर रही हैं। यदि सभी संस्थाएं निरोगी राजस्थान के अंब्रेला में रहते हुए काम करे तो निरोगी राजस्थान को भी मजबूती मिलेगी।


अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सभी सहयोगी संस्थाए वृहद स्तर पर काम कर और समन्वय के साथ कार्य कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिणाम ला सकती हैं।


मिशन निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि आज 24 विकास सहयोगियों ने इस बैठक में अपने-अपने प्रजेंटेशन दिए। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं निरोगी राजस्थान के सभी 10 बिंदुओं पर विकास संस्थाएं आवश्यक सहयोग कर राज्य में अच्छे स्वास्थ्य के लिए माहौल तैयार करेंगी।


इस मौके पर यूनिसेफ, यूएनएफपीए, यूएनडीपी, डब्लूएचओ, निपी, पिरामल फाउंडेशन, पीएफआई, एफआरएचएस, आईपीई ग्लोबल, आई-पास, विश फाउंडेशन, एसआर केपीएस, एविडेंस एक्शन और एन जेंडर हेल्थ सहित कुल 24 डवलपमेन्ट पार्टनर्स के प्रतिनिधि गण मौजूद थे।


यूनिसेफ की चीफ ऑफ फील्ड आफिस ईसाबेल बारडेम ने कहा कि प्रदेश में संचालित किया गया निरोगी राजस्थान एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने यूनिसेफ के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी दी और निरोगी राजस्थान अभियान में सहयोग हेतु रुचि दिखाई है। बैठक में निदेशक आरसीएच डॉ. आरएस छीपी, निदेशक एड्स डॉ. आरपी डोरिया, ओएसडी एनएचएम श्री रविन्द्र शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के विभिन्न सेक्शन्स के परियोजना निदेशक एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा