CreditQ  भारत का पहला प्लेटफॉर्म है जो बिजनेसमैन के  लिये CIBIL की तरह कार्य करता है 


जयपुर , 31  जनवरी 2020  , CreditQ  भारत का पहला  प्लेटफार्म है जो बिजनेसमैन  के लिए सिबिल (cibil) की तरह कार्य  करता है |  सिबिल (cibil)  and CreditQ में सिर्फ ये ही अंतर  है की cibil बैंक  के लिए कार्य करता है और CreditQ , MSME और बिजनेसमैन  के लिए. Example : जैसे कोई बैंक का पैसा न देने पर बैंक Cibil में डिफाल्टर रिपोर्ट  करता है , उसी तरह से  बिजनेसमैन  अपने क्रेडिट डिफाल्टर को CreditQ प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट कर सकते है | CreditQ प्लेटफार्म के जरिये  क्रेडिट डिफाल्टर  पार्टिया इंडिया  लेवल पर Expose हो जाएँगी. आपकी  डिफाल्टर  पार्टी जब दूसरे बिजनेसमैन से डील  करने जाएँगी तो हमारे प्लेटफार्म की जरिये वो डिफाल्टर पार्टी  की  क्रेडिट हिस्ट्री पता कर सकते है. इससे दूसरे बिजनेसमैन डिफाल्टर  पार्टी के साथ डील  करने से बच जाता है और  डिफाल्टर  पार्टी अपना व्यापार  आगे नहीं बढ़ा पाती है. अब  डिफाल्टर  पार्टी   को  नई डील  करने के लिए अपने पुराने  पेमेंट  करने पड़ेंगे | जिससे आपकी डिफाल्टर पार्टी के पास सिर्फ आपके साथ सेटलमेंट करने का ही ऑप्शन रहता है जिससे आपके सेटलमेंट का स्कोप  Increase हो जाता  है.




आज के टाइम में सभी व्यापारी अपना व्यापार बढ़ाना चाहते है | लेकिन सभी व्यापारी डरते है क्योंकि एक तो मुनाफा कम है और उपर से व्यापारियों को माल उधारी पर चाहिए |
Example : जैसे बैंक लोन देने से पहले CIBIL चेक करती है | उसी तरह से बिजनेसमैन  भी डील करने से पहले Party की market मे credibility चेक कर सकते है और आप डिफाल्टर  पार्टी से डील करने से बच जाते है. क्रेडिट इनफार्मेशन रिपोर्ट के जरिये आप भी अपना बिज़नेस बिना डरे बढ़ा सकते है इस तरह से  बिज़नेस  का डूबा हुआ पैसा वापस आने से  बिज़नेस   की ग्रोथ  होगी जो कि इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ  में भी भागीदार साबित होगी |


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे