डाॅ.कृति भारती यूएसए की टेफ्ड मैग्जीन की वर्ल्ड टाॅप टेन एक्टिविस्ट लिस्ट में शुमार


यूएसए की टेफ्ड मैग्जीन ने विश्वभर के 10 प्रभावशाली एक्टिविस्टों की सूची जारी की, बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए भारत से डाॅ.कृति भारती शामिल 


जोधपुर 28 फरवरी। विश्वस्तरीय नामचीन यूएसए की टेफ्ड मैग्जीन की ओर से जारी वर्ष 2019 के वर्ल्ड टाॅप टेन फ्यूचरिस्टिक एक्टिविस्ट की सूची में सूर्यनगरी की पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ.कृति भारती को शामिल किया है। डाॅ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त एवं रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए सूची में शामिल किया गया है। इससे पूर्व वर्ष 2015 में डाॅ.कृति भारती बीबीसी हिन्दी की 100 श्रेष्ठ प्रेरणास्पद महिलाओं की सूची में भी शुमार रह चुकी है। 



यूएसए की टेफ्ड मैग्जीन ने विश्वभर से साहसिक मुहिम के साथ हर तबके के कल्याण व उत्थानपरक कार्य करने वाले एक्टिविस्टों के चयन की प्रक्रिया गत वर्ष जनवरी 2019 में शुरू की थी। एक वर्ष तक विश्व के हजारों एक्टिविस्टों के कार्यों का विभिन्न मापदंडों के आधार पर  मूल्यांकन किया। इसके बाद अब टेफ्ड मैग्जीन के फरवरी 2020 के अंक में वर्ल्ड टाॅप टेन फ्यूचरिस्टिक एक्टिविस्टों की सूची जारी की गई। जिसमें भारत से सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती को बाल व महिला उत्थान एवं संरक्षण, बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए सूची मेें शामिल किया गया है। डाॅ.कृति भारती को मैग्जीन के प्रेसीडेंट व फाउंडर ओसिनाकाची अकुमा कैलू ने वर्ल्ड टाॅप टेन फ्यूचरिस्टिक एक्टिविस्ट लिस्ट का विधिवत प्रमाण-पत्र देकर बधाई प्रेषित की है। मैग्जीन की ओर से यूएसए में प्रोग्राम भी प्रस्तावित किया गया है। 



उल्लेखनीय है कि डाॅ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी साहसिक पहल की थी। जिसे लिम्का बुक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया व सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया। डाॅ.कृति ने अब तक 40 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रूकवाए हैं। डाॅ.कृति भारती को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन पिक्सेल प्रोजेक्ट्स ने विश्व की 16 रोल माॅडल और बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल किया था। डाॅ.कृति यूके सरकार के नन इन थ्री सेंटर की इंटरनेशनल एडवाइजरी कमेटी में शामिल की गई है। वहीं अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गर्ल्स नाॅट ब्राइट की ओर चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। 
इनको किया शामिल
यूएसए की टेफ्ड मैग्जीन की ओर से जारी वर्ष 2019 के वर्ल्ड टाॅप टेन फ्यूचरिस्टिक एक्टिविस्ट सूची में भारत से डाॅ.कृति भारती के अलावा स्वीडन की ग्रेटा थन्बर्ग, जापान की मिहो कवामोटा, साउथ अफ्रीका की लेहलोगोनोलो मुथेव्हूली, टर्की के मारसेल टुगकन, फ्लोरिडा के क्रिस्टेन कोनक्लिन, लेनिन रघुवंषी, अमेरिकन अभिनेत्री व एक्टिविस्ट शाएलेने वुडले, भारत की अरूणा राॅय और चीन के एआई वीवी को शामिल किया गया है।  


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे