डांस फेस्टिवल Tannz- 2020 संपन्न  


जयपुर, तानसेन संगीत महाविद्यालय जयपुर की ओर से रविवार को म्यूजिक एवं डांस फेस्टिवल 2020 रविंद्र मंच पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जो विभिन्न वाद्य यंत्रों से जैसे गिटार, कीबोर्ड, ड्रम वॉल्यूम तबला वोकल एवं वेस्टर्न डांस,  कत्थक से अपनी प्रस्तुति दी।



महाविद्यालय के निदेशक प्रखर सोमानी ने बताया कि विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा एवं सिखाएं हुए गुरु से डांस एवं म्यूजिक की दुनिया में  आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील माहेश्वरी एवं मीणा डायरेक्टर संजीवनी ग्रुप रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रोग्राम में कव्वाली, देश भक्ति, निर्भया कांड  जैसे अन्य कई उदाहरणों के साथ बच्चों ने प्रस्तुतियां दी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे