डी. एन. पब्लिक सी. सै. स्कूल में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 20 वां फेयरवैल प्रोग्राम


अरविन्द मिस्टर फैयरवैल एवं कोमल मिस फेयरवैल  बने




एकता नगर, धावास, हीरापुरा स्थित डी. एन. पब्लिक सी. सै. स्कूल में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 20 वां फेयरवैल प्रोग्राम गोकुल गांव रिसोर्ट, सीकर रोड पर आयोजित किया गया l जिसका शुभारम्भ माननीय श्री अशोक शर्मा, अध्यक्ष वैशाली नगर ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी, झोटवाड़ा, जयपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में की l



इस दौरान जूनियर्स ने शानदार सांस्कृतिक कार्यकर्मो की प्रस्तुति देकर सीनियर्स का स्वागत किया I जूनियर्स ने सीनियर्स को मोमेंटो एवं फूल देकर सम्मानित किया I अरविन्द प्रजापत को मिस्टर फेयरवैल  तथा कोमल चौधरी को मिस फेयरवैल  चुना गया l विद्यालय निदेशक बीरबल प्रसाद गुर्जर ने बोर्ड विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ - साथ निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l विद्यालय प्रिंसिपल संतोष देवी गुर्जर ने घोषणा की कि मेरिट लाने वाले लड़को को मोटर साइकिल तथा लड़कियों को एक्टिवा दी जाएगी  l


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी