'DHARMRAS DHARA' 'धर्मरस धारा' यू ट्यूब चैनल सनातन प्रेमियों की सेवा में


जयपुर |


वैसे तो आजकल इन्टरनेट पर हर तरह की जानकारी मौजूद है, लेकिन सिर्फ और सिर्फ सनातन प्रेमियों के लिए व्रत, आरती, चालीसा, सिद्ध मन्त्र आदि के लिए अगर कोई एक जगह है तो वह है 'धर्मरस धारा' 'DHARMRAS DHARA' का यू ट्यूब चैनल.


इस चैनल पर हर माह सनातन अनुयाइयों के लिए कुछ न कुछ सामग्री अपलोड होती रहती है.  दर्शकों की मांग के अनुसार भी कोई भी सामग्री ३ से ४ दिन में अपलोड कर दी जाती है.



धर्मरस धारा के पंडित हरेन्द्र शर्मा के अनुसार उनका प्रयास रहता है कि विडियो के साथ साथ हिंदी और रोमन अंग्रेजी दोनों में ही  लिपियों में सामग्री का समावेश हो, ताकि आज की पीढ़ी जिसे लेखन और वाचन में देवनागरी लिपि से ज्यादा रोमन लिपि भाती है वह भी धर्म का लाभ उठा सके. 


कोई भी गूगल पर इच्छित विषय को लेकर अंग्रेजी में DHARMRAS DHARA पर खोजेंगे तो चैनल खुल जाएगा और इच्छित आरती मन्त्र और व्रत कथा आदि को सुन सकते हैं.


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे