धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव 'स्पेक्ट्रम' |


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। गोडशिप एकेडमी का एनुअल डे सेलिब्रेशन वार्षिकोत्सव रविंद्र मंच सभागार जयपुर में स्पेक्ट्रम थीम आधारित विद्यालय के छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति से संपन्न हुआ।



समारोह में मुख्य अतिथि श्री लोकनाथ सोनी रिटायर्ड आईएएस तथा विशिष्ट अतिथि श्री अख्तर रिजवी (डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग की) गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हआ। विद्यालय की संचालिका श्रीमती डॉक्टर संगीता भवाल ने अतिथि महानुभावों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि महानुभावों ने दीप प्रज्वलित कर तथा विद्यालय के छात्रों के द्वारा गायत्री मंत्र की धुन पर नृत्य आराधना कर किया गया। _ 'स्पेक्ट्रम' थीम आधारित कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें भारतवर्ष की विविधता में एकता को दर्शाया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति ने संपूर्ण भारतवर्ष की सीमाओं को छुआ जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी राज्यों कि सभ्यता संस्कृति, भाषा, वेशभूषा, प्रादेशिक लोक नृत्य आदि को विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से सतरंगी भारतवर्ष का नक्शा जनमानस में उकेर कर मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम का नाट्य मंचन अत्यधिक दिल को छूने लायक था।


कश्मीर का भुमरो, महाराष्ट्र का 'लावणी', राजस्थान का 'घूमर' व 'कालबेलिया' पंजाब का 'भांगड़ा' तथा दक्षिण भारतीय, बंगाली आदि के नृत्य एवं नाट्य मंचन से सभागार में उपस्थित जनसमुदाय आंदोलित हो कह उठा - जैसे संपूर्ण भारत इन प्रस्तुतियों के माध्यम से मंच पर उतर आया हो। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गणों के संबोधन प्रेरणादायक रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका डॉ संगीता भवाल के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा समस्त अतिथि एवं उपस्थित अभिभावकों का सादर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम


कार्यक्रम के उत्तरार्ध में विद्यालय के समस्त छात्रों के द्वारा 'दुश्मन के छक्के छडा दे इंडिया वाले' गीत पर प्रस्तुति देकर समा बांध दिया गया। अंत में विद्यालय की संचालिका श्रीमती संगीता भवाल के सुपुत्र स्वाधीन स्वराज भोवाल ने पधारे हुए समस्त अतिथि महानुभावों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे