डॉल्फिन नाइट्स विद फैमिली सागा  


जयपुर, डॉल्फिंस ग्रुप ऑफ स्कूल की राजा पार्क व कवर नगर ब्रांचेज के वार्षिकोत्सव का आयोजन बिरला ऑडिटोरियम में किया गया। फैमिली फॉरएवर..... फॉर ऑलवेज, थीम पर आधारित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक विकास में परिवार की महत्ता व पारस्परिक संबंधों की भूमिका को उजागर करना रहा।



वार्षिकोत्सव का शुभारंभ डॉल्फिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल के सीएमडी जगदीश मंगलानी व सीएफ हो दीपिका मंगलानी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दो परिवारों के कथानक से हुआ, इस कथानक के पात्रों के डांस व ड्रामा के द्वारा संपूर्ण वार्षिकोत्सव का ताना-बाना निरंतर जारी रहा।



कार्यक्रम की पहली संगीत प्रस्तुति दमा दम मस्त कलंदर और वखरा स्वैग नी.... ने दर्शकों की जोरदार तालियां बटोरी। साथ ही यह पानी... जिंदगानी.... बूम बूम.... एवं दीपशिखा.. जैसी नृत्य नाटिकाओने दर्शकों को प्राकृतिक  स्त्रोतों की रक्षा का संदेश दिया।



समाज में रिश्तो की दूरियों को बढ़ाती टेक्नोलॉजी पर आधारित माइम... तू ना जाने आस पास है खुदा जैसे हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने सभी अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। क्वेश्चन मार्क.... कर हर मैदान फतेह....., पापा कहते हैं.... जैसी प्रस्तुतियां वार्षिकोत्सव में मुख्य आकर्षण रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र सीएमडी फर्स्ट इंडिया न्यूज़ और गेस्ट ऑफ ऑनर मनोज भारद्वाज डिप्टी मेयर नगर निगम व सुधांशु कासलीवाल एडवोकेट जनरल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दीपिका मंगलानी ने फैमिली टॉकटाइम के माध्यम स वर्तमान में पारिवारिक रिश्तो व सामाजिक मूल्यों के गिरते स्तर के उत्थान की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। विद्यालय प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी विद्यार्थियों वेट डॉल्फिंस ग्रुप ऑफ स्कूल सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे