एली अवराम ने अपनाया हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली का लुक


फिल्म 'मलंग' में एक्ट्रेस एली अवराम के लुक को लोगों ने खूब सराहा और कहीं न कहीं उनकी यह छवि हॉलीवुड फिल्म 'टॉम्ब रेडर' में अभिनेत्री एंजेलिना जोली के निभाए गए किरदार लारा क्रॉफ्ट से मेल खाती नजर आई। ब्लैक वेस्ट, पैंट और शूज में एली के लुक ने दर्शकों को फिल्म 'टॉम्ब रेडर' की याद दिला दी। बॉलीवुड में काम की बात करें, तो एली फिलहाल मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मलंग' की सफलता का जश्न मना रही हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है। 'मलंग' 7 फरवरी को रिलीज हुई जिसमें आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे कलाकारों ने काम किया है।


इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और जय सेवकरमानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। एली अवराम का जन्म स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ है। एली अवराम अब मुंबई में रहती हैं और बॉलीवुड में समय-समय पर नजर आती रहती हैं। बिग बॉस एली अवराम का बड़ा ब्रेक माना जाता है। हालांकि वे कपिल शर्मा के साथ 'किस किस को प्यार करूं' फिल्म में नजर आ चुकी हैं। एली अवराम की पहली बॉलीवुड फिल्म मनीष पॉल के साथ 'मिकी वायरस' थी। एली अवराम इसके अलावा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री