गहलोत के बजट पर केजरीवाल सरकार की छाप दिखाई देती है - आम आदमी पार्टी

 


जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने अपनी बजट प्रतिक्रिया में कहा है कि अशोक गहलोत सरकार के इस बजट पर आम आदमी पार्टी की योजनाओं की छाप स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। हालांकि पार्टी ने किसानों के लिए किए गए प्रावधानों पर असंतुष्टा व्यक्त कि है। 


किसानों की आशा के विपरीत रहा बजट - रामपाल जाट 


आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य के किसानों को आशा थी कि इस बजट में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल उत्पादन का 25% से बड़ा कर 35% खरीदा जाएगा परंतु राज्य सरकार ने अपनी ओर से खरीद व्यवस्था में किसानों को सहयोग नहीं दिया। इससे किसानों की आय प्रभावित होगी राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तरह ही किसानों के प्रति उनकी उपज को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।


किसान आंदोलनों के बाद भी राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केंद्र बनाने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केंद्र बनाने से खरीद में आ रही बाधाओं से किसानों को राहत मिलती समय और धन की भी बचत होती। बेसहारा पशुओं से किसानों को फसल सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।


बजट केवल भाषण बाजी धरातल पर कुछ भी नही - देवेंद्र शास्त्री 


प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार से राजस्थान की जनता को आशा थी कि वो नीतिगत फैसले लेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सिस्टमिक बदलाव के साथ घोषणाएं करेंगे। लेकिन वो परम्परागत बजट से ज्यादा कुछ नहीं दे सके।
आम आदमी को आधारभूत जरूरतों पर भाषण तो दिया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा सके है क्योंकि उनका बजट अभी नोकरशाही की सोच से बाहर नहीं निकल सका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के सीकर में घोषणाएं कर के ये तो दिखाया कि वो आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की सफल योजनाओं से चमत्कृत तो हैं पर उनको लागू करने की इच्छाशक्ति का अभाव है। आम आदमी पार्टी इस बात के लिए अशोक गहलोत जी का साधुवाद करती है कि मोहल्ला क्लिनिक के जगह जनता क्लिनिक, फरिश्ता योजना कि तर्ज पर दुर्घटना सहायता, सरकारी स्कूलों के सुधार की तरफ ध्यान दिया। उनके बजट पर आप की दिल्ली सरकार की छाप स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।


जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने बड़ी-बड़ी लोकलुभावन घोषणा तो कर दी लेकिन क्या राज्य सरकार बताएगी की पिछली बार की कितनी घोषणाएं वह पूरी कर पाई है। राज्य सरकार की यह सबसे बड़ी नाकामी है कि उसने अपने पिछले वर्ष के बजट का आधा हिस्सा में भी काम नही किया है। जो कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी का अंतर बताता है।


यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आई थी, जिस पर आज तक सरकार ने कोई काम नही किया, ना बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला, ना नोकरी मिली आज स्थिति ऐसी बनी हुई है छात्रों को परीक्षा तक देने से रोका जा रहा है। जिस पर राज्य सरकार ने ना कोई घोषणा की है ना बजट ही में कोई स्थान दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे