गलत बोर्ड वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने


कार्यालय संवाददाता


रामगंजमंडी। सुकेत कस्बे के नेशनल हाइवे 52 मुख्य चौराहा बस स्टैंड पर गलत दिशा सूचक बोर्ड वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।


गलत साइन बोडों के चलते वाहन चालक परेशान हो रहे है। वाहन चालकों को गंत्वय तक जाने के लिए जगह-जगह वाहन रोकर रास्ता पूछना प?ता है। वहीं कई बार साइन बोर्ड पर दर्शाई गई दिशा की ओर निकलना उनकी मजबूरी बना हुआ है। कोटा की तरफ से आए वाहन इंदौर जाने के लिए साइन बोर्ड का सहारा लेकर रामगंजमंडी रो? पर घूम जाते है। ऐसा नहीं है कि यह रास्ता इंदौर नहीं जाता, लेकिन इस स्टेट हाइवे पर 2 टोल प?ते है और वाहन चालक को 80 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पोती है, जबकि इंदौर झालावा? होते हुए भी जाया जा सकता है, लेकिन टोल की वजह से वाहन चालकों को साइन बोर्ड के जरिए गुमराह किया जा रहा है।


आसपास के लोगो ने बताया कि कई वाहन चालक इंदौर जाने का रास्ता पूछते है तो उन्हें हमारे द्वारा झालावा? का रास्ता बताया जाता है, लेकिन बहुत से वाहन चालक साइन बोर्ड देखकर घूम जाते है ऐसे में उन्हें टोल तो चुकाना ही प?ता है, लेकिन इस के साथ लम्बी दूरी भी तय करनी प? रही है। साइन बोर्ड की वजह से घूमने वाले भारी वाहनों के कारण आए दिन जाम की समस्या तक बनी रहती है जिसमे कई बार तो एम्बुलेंस तक फस जाती है। ऐसे में साइन बोर्ड पर बने गलत दिशा संकेतो को सही किया जाना चाहिए टोल पर लाभ कमाने वाला को देखना चाहिए कि कुछ पेसो के कारण वाहन चालक व वाहन के मालिक का कितना नुकसान हो रहा है और कितनी समय की बर्बादी हो रही है


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे