'हिंदी मीडियम' के डायरेक्टर के साथ आलिया भट्ट करेंगी "सोशल ड्रामा'


आलिया भट्ट ने भले ही अपनी काम करने की रफ्तार को कम कर दिया हो, लेकिन इस समय वे तीन फिल्में कर रही हैं। अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' ने उनका अच्छा-खासा समय ले लिया है। इसके अलावा वे करण जौहर की तख्त और राजामौली की आरआरआर कर रही हैं। अब उन्होंने एक और फिल्म के लिए हां कर दी है।


में हैं। हिंदी मीडियम जैसी शानदार और सफल फिल्म बनाने वाले साकेत चौधरी अब अपनी अगली फिल्म स्टार्ट करने के मूड. उन्होंने स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और वे शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं।


सूत्रों के अनुसार आलिया को कहानी बता दी गई है। यह एक सोशल ड्रामा है और आलिया को कहानी पसंद भी आई है। उन्होंने हां कह दिया है, लेकिन अभी तक ऑफिशियली फिल्म साइन नहीं की है। जैसे ही वे साइन करेंगी इस बारे में घोषणा की जाएगी।


इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। यह आलिया की साजिद के साथ चौथी फिल्म होगी। इसके पहले वे साजिद के साथ हाईवे, 2 स्टेट्स और कलंक जैसी फिल्में कर चुकी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को