इस कालिख से ये सरकार बच नहीं पाएगीः सतीश पूनिया


सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार ने कहा हम पारदर्शी हैं। ये पारदर्शिता का सबसे बड़ा उदाहरण है। एक साल के बाद ये कलई खुलनी शुरू हुई है। इस कालिख से ये सरकार बच नहीं पाएगी। अभी सालभर हुआ है। इसलिए मैने कहा है कि अभी तो पार्टी शुरू हुई सरकार कहती है एक साल बेमिसाल लेकिन मुझे लगता है सवा साल बदहाल राजस्थान, कैसे निकलेंगे चार साल। 


एसीबी पर सवाल उठाना शर्मनाक-सराफ भाजपा नेता कालीचरण सराफ ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यजनक है कि एसीबी जैसी संस्था पर सरकार के मंत्री सवाल उठाएं। इससे ज्यादा शर्मनाक बात कुछ हो नहीं सकती।


करप्शन  पर हमेशा जीरो टॉलरेंस- पायलट


सचिन पायलट बोले कि 45 हजार करोड़ का खान घोटाला हुआ। उन खानो को कैसिल किया। जिसकी जांच भी हो रही हैउस बात को सालभर हो चुका है। मैं चाहता हूं कि उस घोटाले पर भी लोकायुक्त और हमारी सरकार ज्यादा गंभीरता से जांच करेकरप्शन के लिए हमेशा कहा है कि जीरो टॉलरेंस होनी चाहिए।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा