जालोर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में दिल्ली के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां 


 महोत्सव के तहत दो दिवसीय जलसों सायला रो का हुआ समापन

गेबाराम चौहान, सायला।

उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित खेल मैदान में रविवार शाम को जालोर महोत्सव 2020 के तहत दो दिवसीय जलसों सायला रो के अन्तर्गत भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों, मनोज रिया एण्ड पार्टी दिल्ली व चांदण खां एण्ड पार्टी जैसलमेर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। 


सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत मनोज रिया एण्ड पार्टी दिल्ली द्वारा गणेश वंदना द्वारा की गई। इसके बाद 25 मुखी महाकाली नृत्य व महाकाल भस्म आरती की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया। साथ ही भगवान वेंकटेश्वर, रामबालाजी दरबार, कृष्ण सुदामा मिलन एवं रासलीला आदि झांकियो की प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। वही मंगलिया ग्रुप चांदण खां एण्ड पार्टी जैसलमेर द्वारा राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी गई। वालेरा के नरेश कुमार ने कच्छी घोटी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। पूर्व प्रधान रामप्रकाश चैधरी ने मायड भाषा में राजस्थान का गौरवशाली इतिहास कविता प्रस्तुत की।


अन्त मे उपखण्ड समन्वयक सुल्तान खान भाटी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए महोत्सव समाप्ति की घोषणा की। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक अकबर खां, नवाराम सुथार एवं भीकाराम जीनगर ने किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा, विकास अधिकारी आवडदान चारण, सायला सरपंच रजनी कंवर, उपखण्ड समन्वयक सुल्तान खान भाटी, नायब तहसीलदार गणपतसिंह जोधा, सीबीईओ फूलचन्द, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह देता, उपसरपंच प्रकाश कुमार, पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित, पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, एएसआई मनोहरलाल, निजी शिक्षण संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष हरीश त्रिवेदी, दुर्गसिंह तूरा, मुकेश कुमार छीपा, कर्मेश कानेकर, हिरेन्द्रसिंह देवडा, उदयसिंह चैहान, राहुल भंडारी, शारीरिक शिक्षक महेश शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, पुष्पकान्त पाण्डेय, कनिष्ठ लिपिक दिनेश राजपुरोहित, ताराराम चैधरी, पुखराज वैष्णव, इन्द्रसिंह दहिया, जसवन्तसिंह तूरा, पटवारी परमेश्वरी, खुश्बू गहलोत, मीना दईया, शारीरिक शिक्षिका राकेश, गौरी कश्यप, सुरज्ञान कंवर समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 


 

स्कूली विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक संध्या में नन्ही बालिका लेहांशा चारण ने राजस्थान की सतरंगी वेशभूषा मे म्हारें लहरियां रा... व जेनीफर अली खान ने मुकाबला... गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। वही राबाउमावि की छात्राओं द्वारा आयो रे शुभ दिन व चैराऊ की छात्राओं द्वारा बालम छोटो सो नृत्य किया गया। 

 

भामाशाहों एवं खिलाडियो का हुआ सम्मान

महोत्सव के तहत जलसों सायला रो का आयोजन करने मे योगदान देने वाले भामाशाहों, निजी स्कूल संचालकों, कार्यक्रम प्रभारियों, कार्यकर्ताओं व मीडिया टीम को उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा, सायला सरपंच रजनी कंवर व उपखण्ड समन्वयक सुल्तान खान भाटी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। वही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे