जापान के योकोहोमा पोर्ट पर रोके गए डायमंड प्रिंसेज शिप से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चार्टेड प्लेन भेजा जाएगा


नई दिल्ली/बीजिंग। जापान के योकोहोमा पोर्ट पर रोके गए डायमंड प्रिंसेज शिप से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चार्टेड प्लेन भेजा जाएगा। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते लगाई गई हैं। जिन लोगों ने क्रूज से निकलने पर सहमति दी है और जिनके जांच निगेटिव पाए गए हैं, वे इसका लाभ उठा सकेंगे। उधर, चीन के बाहर सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दक्षिण कोरिया में सामने आए हैं। देश में अब तक 977 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरिया सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल और प्रिवेंशन ने मंगलवार को बताया- दक्षिण कोरिया में दस लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जापान के डायमंड शिप पर सोमवार को दो और भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शिप पर मंगलवार को एक और युवक की मौत हो गई। अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को बताया कि देश में एक दिन में 71 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा हुबेई में 68 लोग मारे गए।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा