जलेश आर्य वाईआई जयपुर चैप्टर के नए चेयर और अर्पित पाटनी को-चेयर बने


जयपुर। यंग इंडियन्स जयपर चैप्टर ने अपने नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। जलेश आर्य चैयर पद पर नियुक्त किये गए है तथा अर्पित पाटनी को-चैयर पद पर मनोनीत हुये। जलेश आर्य नए युग के एग्री टैक्नोलॉजी वेंचर ग्रीन टैंगेंट्स (जोकि हमारी कृषि के नाम से जाना जाता है) के कोफाउंडर हैं। वहीं अर्पित पाटनी, प्रेम कार्गो मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड में वाईस प्रेसिडेंट-बिजनेस डेवलपमेंट एंड प्लानिंग के पद पर कार्यरत है।


जलेश आर्य ने सेंट जेवियर स्कूल से पढ़ाई की है। इन्होंने स्कूलिंग के दौरान विभिन्न भूमिकाओं का नेतृत्व करते हुए कई नए लक्ष्य प्राप्त किए। यह जनरल कल्चरल सेक्रेटरी और विभिन्न स्कूल क्लबों के पदाधिकारी के रूप में भी रह चुके है। वर्तमान में जलेश आर्य एग्री टैक्नोलॉजी वेंचर ग्रीन टैंगेंट्स के को-फाउंडर हैं। इस उद्यम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी किसानों के लिए एक स्वस्थ और टिकाऊ फसल के लिए सक्षम एरोपोनिक और हाइड्रोपोनिक खेतों को स्थापित करके कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है।


वहीं अर्पित पाटनी, प्रेम कार्गो मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड में वाईस प्रेसीडेंट के रूप में कार्यरत है। अर्पित पाटनी ने आईएसबी हैदराबाद से पीजीपी की डिग्री और आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे