जन्मदिन पर 3 साल के मुनीश जैन की अनूठी पहल


क्लास के बच्चों को टॉफियों के बजाए ऑक्सीजन देने वाला इन डोर प्लांट्स भेंट किये


जयपुर। मानसरोवर के शिप्रा पथ पर रहने वाले एक जैन परिवार के बच्चे ने एक अनूठी पहल के साथ अपना जन्मदिन मनाया, 3 वर्षीय मुनीश जैन ने बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के बच्चों को टॉफियां, चाकलेट और मिठाई खिलाने के बजाए ऑक्सीजन देने वाला इन डोर प्लांट्स पौधे बच्चों को भेंट किये। यह पौधा ऑक्सीजन देने के साथ ही प्रदूषण को भी कम करता है।



मुनीश के पापा रोहित जैन ने बताया कि अगर बच्चों में जन्म से संस्कार डाले जाए तो बच्चे बड़े होकर उनकी पालना करते है। हम भी मुनीश को ऐसे संस्कार देना चाहते जो घर-परिवार ही नही बल्कि देश के भी काम आए। आज धरती पर दिनोंदिन प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसको रोकने की जिम्मेदारी समाज की भी बनती है। इसके लिए ऐसे पौधों को लगाने की आवश्यकता है जो ना केवल ऑक्सीजन दे सके, बल्कि फैले प्रदूषण को भी खिंच सके।


मुनीश के जन्मदिन पर ही यह आइडिया इसलिए आया क्योकि हम बच्चों में संस्कार देना चाहते है, जन्मदिन पर पौधे भेंट करने की योजना सबसे अच्छा आइडिया लगा। जो हमारे लिए भी कारगर है और आने वाले बच्चे जब इनकी अहमियत समझेंगे तो उनके लिए भी कारगर साबित होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे