जयपुर-बिना कागजात वाहन चलाते हुये पाये जाने पर एम.वी एक्ट की धारा 207 की कार्यवाही में वाहन हुए जप्त


यातायात पुलिस जयपुर द्वारा की गई चालानी कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर एम.वी. एक्ट की धारा 185 एवं बिना कागजात वाहन चलाते हुये पाये जाने पर एम.वी एक्ट की धारा 207 की कार्यवाही में वाहनों को जप्त किये जाते है। इन वाहनों को जवाहर सर्किल के पास यातायात चौकी पर सुरक्षार्थ खडे करवाया गया है। जप्तशुदा वाहनों में चोरी के वाहन की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा टीम गठित कर इन वाहनों के इंजिन/चैसिस नम्बर के आधार पर जोनल इन्टेग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (जिपनेट) व राजकॉप एप पर चेक करवाया जा रहा है। इन वाहनों में चैकिंग के दौरान 27 वाहन विभिन्न थाना क्षेत्रों (ज्योतिनगर, आदर्श नगर, माणकचौक, विधायकपुरी, सांगानेर, सोडाला, शास्त्रीनगर, झोटवाड़ा, बहा्रपुरी, महेश नगर, वैशाली नगर, करधनी, भिवानी एवं दिल्ली) में चोरी के दर्ज प्रकरण में वांछित पाये गये। उक्त चोरी के 27 वाहनों में 26 दुपहिया वाहन एवं 1 कार पाई गई है। इन वाहनों पर फर्जी नम्बर अंकित कर चलाया जा रहा था। चोरी के वाहनों की सूचना अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बंधित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में भिजवाई जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन