जयपुर जवाहर कला केंद्र में नृत्यांशी कला सोसाइटी के द्वारा  आइडियल वुमनिया कार्यक्रम ,महिला सम्मान समारोह 24 मार्च आयोजित किया जाएगा l 


जिसका पोस्टर विमोचन सर्फर ऑन होटल में बड़ी धूमधाम से किया गया  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदित्य नाग  डॉ. शालिनी माथुर ,राज  धोलीवाल ,अनीता माथुर, बृज किशोर श्रीवास्तव तथा अरबाज खान संस्था सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने  कार्यक्रम की मुख्य जानकारी देती हुई कहा 



 जूरी मेंबर  डॉ शालिनी माथुर , पूनम खंगारोत , अनीता माथुर     आनंद पारीक ने बताया है कि हम देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी  आइडियल भूमनिया नेशनल अवार्ड 2020 में जोकि इंग्लैंड ,चाइना, मलेशिया, हांगकांग  से एंट्री आ रही है l



कार्यक्रम में प्रतिभावान अपने किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो, मेडिकल, हेल्थ, शिक्षा, राजकीय कार्यालय, पुलिस प्रशाशन, समाज के गरीब व मजदुर लोगों के लिए की गई सेवा, राजनीति, समाजसेवी, समाज में प्रतिष्ठित आइडियल महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभागी अपने सभी अनुभवों, कार्यों, सेवा पदक का उल्लेख और अपना पूर्ण बायोडाटा संलग्न करें ताकि हमारी संस्था आपके नामों पर विचार कर उन्हें सम्मान के लिए चयनित कर सके।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा