जयपुर के बच्चों को मिलेगा बॉलीवुड में मौका -कुशवाह


जयपुर, ग्लैमर वर्ल्ड पिक्चर के तत्वावधान में निवारू रोड जयपुर में फेस ऑफ एंबेसडर का आयोजन किया गया जिसके निर्देशक ,निर्माता बीएस कुशवाह, प्रीति कुशवाहा, आशीष  अग्रवाल एवं सौरभ शर्मा थे  



इसमें मिस डोली को फेस ऑफ एंबेसडर के खिताब से नवाजा गया शो के मुख्य अतिथि एसपी  लिंबाबत और शो को जज किया बॉलीवुड डायरेक्टर, कोरियोग्राफर रेमो डब्लू, शरद रुनवाल एंड बॉलीवुड कॉमेडियन राकेश लोहरा ने जो डांस और मॉडलिंग बेस था शो के आयोजक  बीएस कुशवाह ,प्रीति कुशवाह ,आशीष अग्रवाल व सौरव शर्मा ने बताया कि ओपन  स्टेज शो का आयोजन किया जो जयपुर से टैलेंट की खोज करके उन्हें फिल्म और मॉडलिंग शो के जरिये प्लेटफार्म दिया जाएगा इस कार्यक्रम में जो डांसर , मॉडल फर्स्ट सेकंड थर्ड विनर रहे उनका राधिका राठौर और वर्षा राठौर व आध्या रावत की आने वाली हिंदी फिल्म में चयन किया गया है


Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को