जयपुर की छात्राएं चली आत्मसम्मान की रक्षा की ओर 

 


पुलिस कमिश्नरेट के महिला शक्ति आत्मरक्षा निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत रामबाग स्थित एस. एस. जैन सुबोध महाविद्यालय की 630 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।



अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा ने कहा कि छात्राओं ने डेमो के दौरान अपनी जो विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। हमारा उद्देश्य बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षित रखना है एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवा कर पूरे जयपुर को सेफ सिटी के रूप में विकसित करना है।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में काॅलेज के प्राचार्य  डा. के. बी. शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।


कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त कम्यूनिटी पुलिसिंग प्रीति जैन, पुलिस उपायुक्त मैट्रो मोनिका सैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनिता मीणा, सुबोध महाविद्यालय के उपप्राचार्य  डा. अल्पना सक्सैना, पत्रकारिता एवं जनसंचार की विभागाध्यक्ष पदमा पंडेल सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं एवं शिक्षक उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा