जयपुर की तरफ से अंबाबाड़ी स्थित श्री हनुमानजी मंदिर में खाटूश्याम बाबा के भजन कीर्तन एवं फागोत्सव का आयोजन
जयपुर। श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) जयपुर की तरफ से अंबाबाड़ी स्थित श्री हनुमानजी मंदिर में खाटूश्याम बाबा के भजन कीर्तन एवं फागोत्सव का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ खाटू श्याम बाबा की आरती से की गई। इसके बाद सभी भक्तों ने फागोत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान देर रात्रि तक विभिन्न गायक कलाकारों खाटूश्याम बाबा के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर सभी भक्तों का दिल जीत लिया। इस मौके पर संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments