जयपुर पुलिस की एक अच्छी तस्वीर आई सामने! जयपुर (पश्चिम) DCP कावेंद्र सागर की दिखी सादगी 


चाय बनाने वाली की शादी में लवाजमे के साथ पहुंचे DCP 



पिछले 30 सालों से बाबूलाल शर्मा बना रहे है चाय हरमाड़ा पुलिस थाने के सामने लगा रखी है चाय की स्टॉल 
बाबूलाल शर्मा की दो बेटियों की आज होनी है शादी



पुलिस स्टाफ ने 1 लाख रुपये 11हजार रुपये दिए कन्यादान में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह ,एसीपी प्रियंका कुमावत,हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सैनी ,विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई सहित पुलिस स्टाफ मौजूदा रहा |
शादी में मौजूद लोगो ने भी पुलिस की इस पहल की भरपूर सराहना की है |


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी