जयपुर शहर भाजपा सोमवार को करेगा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का घेराव


जयपुर, 15 फरवरी 2020। मालवीय नगर के सेक्टर-3 में स्थानीय नागरिकों के कियोस्कों में लगी आग के मुआवजे को लेकर भाजपा नेता सुमन शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों द्वारा किये जा रहे शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा की गई अभद्रता और लाठीचार्ज के दोषी मालवीय नगर थानाधिकारी को अभी तक निलम्बन नहीं किये जाने के कारण सोमवार को भाजपा जयपुर शहर द्वारा पुलिस कमिश्नर का घेराव किया जायेगा। घेराव की तैयारी हेतु प्रदेश कार्यालय पर जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी की अध्यक्षता में आज शहर भाजपा के सभी विधायकों एवं पूर्व विधायकों की अहम बैठक हुई, जिसमें डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, कालीचरण सराफ, राजपाल सिंह शेखावत, मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, अशोक लाहोटी, कैलाश वर्मा ने हिस्सा लिया।
शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने एक बयान जारी कर बताया कि पुलिस कमिश्नर सरकार के दबाव में काम कर रहे है। इसलिए उन्होंने अभी तक दोषी थानाधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। मालवीय नगर थाने के थानाअधिकारी सुनील पूनियां ने कांग्रेस की नेता के इशारे पर निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें घायल किया है, जो किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। आज जयपुर शहर भाजपा विधायकों एवं पूर्व विधायकों के साथ बैठक कर सोमवार को कमिश्नरेट के घेराव की रणनीति तय की गई। इसी सन्दर्भ में एक बैठक कल रविवार को प्रदेश कार्यालय पर बुलाई गई है, जिसमें भाजपा जयपुर शहर के सभी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद एवं प्रमुख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
कोठारी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर सरकार और कांग्रेस के नेताओं के अनुचित दबाव से बाहर आकर दोषी थानाधिकारी को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दें अन्यथा सोमवार को होने वाले बड़े घेराव के लिए तैयार रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे