कांग्रेस झूठ व धोखे का दूसरा नाम बिजली दरों की बढ़ोतरी पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। विद्युत विनियामक आयोग ने गुरुवार को बिजली की नई दरें घोषित की। हालांकि, इन्हें लागू 1 फरवरी से ही माना जाएगा। मोटे तौर पर अगले माह मिलने वाले बिल 15 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे। जिस पर लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने राजस्थान में बिजली की दरें 11 फीसदी बढ़ा कर साबित कर दिया की कांग्रेस झूठ-धोखे का दूसरा नाम है। हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने मान लिया है की दिल्ली में उसे बिना मतदान के बाहर माना जाए इसीलिए वोटिंग की परवाह नहीं की. साथ ही बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में जनता से करोड़ों का चंदा लिया गया अफसरों ने मौज उड़ा ली और जिम्मेदार चुप रहे.  गाँवों के लोगों ने अफसरों से टंका निर्माण में उनसे उनके अंश के पसिसे लेकर आज तक तनके नहीं बनवाये.


ऊर्जा मंत्री ने कहा- उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा भार राज्य के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने दावा किया कि करीब 57 यानी 76 लाख उपभोक्ताओं पर इस वृद्धि का भार नहीं पड़ेगा। सरकार ने 50 यूनिट तक उपभोग वाले बीपीएल परिवारों को बिजली दर की वृद्धि से मुक्त रखा है। 20 लाख बीपीएल, 42 लाख छोटे घरेलू और 14 लाख किसानों पर बढ़ोतरी का 2469 करोड़ का भार सरकार उठाएगी। नई दरें तीनों डिस्कॉम जयपुर, जोधपुर और अजमेर में लागू होंगी। प्रदेश में 1.33 करोड़ उपभोक्ता हैं।


 


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री