कांग्रेस नेता जाटोलिया ने जनप्रतिनिधियों के साथ श्रम मंत्री टीकाराम जूली से की मुलाकात


जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिनेश जाटोलिया ने जनप्रतिनिधियों के साथ श्रम, कारखाना एवं बायलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री, टीकाराम जूली से मुलाकात कर राजकीय विभागों, उपक्रमों में संविदा पर प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर्स का प्रतिमाह मानदेय बढ़ाने अथवा नियमित करवाने की मांग की। साथ ही यह बताया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रतिमाह मिलने वाले मानदेय से वर्तमान समय में रोजमर्रा की आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पाती है, लम्बे समय से संविदा/प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर्स के परिवार की जिम्मेदारी बढ़ जाने से आज उनका प्रतिमाह मानदेय से खर्चा भी चलना मुश्किल होता जा रहा है, दूसरी ओर इनके लिए नये काम सिखना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। राज्य सरकारें इनके भविष्य के बारे में कुछ भी निर्णय नहीं ले पा रही है।



जाटोलिया ने मंत्री से यह भी कहा  श्रमिक कार्ड से मजदूर वर्ग को मिलने वाली योजनाओं की सफल मोनिटरिंग करवाने के साथ-साथ हिताधिकारियों को दो बालिकाओं के विवाह फलस्वरूप शुभ शक्ति योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि 55,000/- रूपए से बढ़ाकर 75,000/- रूपए किया जाकर योजना की आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना चाहिए। जिससे राजस्थान का प्रत्येक श्रमिक मजबूत और सक्षम हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा