केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल

बिजली और गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आप का कलेक्ट्री सर्किल पर धरना


बिजली और महंगाई को मुद्दा बनाएगी आप आज से पुरे प्रदेश में चलेगा आंदोलन


जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों आप देंगी एकदिवसीय धरना, करेगी महंगाई पर प्रदर्शन
 


जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान, रसोई गैस और बिजली बढ़ी दामों के खिलाफ केंद्र और राज्य दोनों सरकार के खिलाफ एक साथ आन्दोलन छेड़ दिया है। आम आदमी पार्टी के अनुसार केंद्र में बेठी भाजपा शासित मोदी सरकार और राज्य की सत्ता का सुख भोग रही कांग्रेस शासित गहलोत सरकार गरीब जनता की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है, आज राजस्थान ही नही बल्कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की महामारी झुझ रहा है लेकिन ना केंद्र सरकार इस और ध्यान दे रही है और ना राज्य सरकार इस और ध्यान दे रही है ऐसे में गरीब जनता जाए कहा, उन्ही गरीब जनता के हितों की रक्षा और बढती महंगाई के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन और धरना जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मंगलवार को दिया जायेगा. जयपुर में बनीपार्क स्थित कलेक्ट्री सर्किल पर मंगलवार शाम 5.30 बजे किया जायेगा।


प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने कहा की दिल्ली चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 145 रुपये का और इजाफा कर दिया जिसके चलते गरीब और माध्यम आयवर्गीय परिवारों का पूरा बजट गडबडा गया, राजस्थान की जनता पर केवल गैस सिलेंडर की ही मार नही पढ़ी बल्कि राजस्थान की सरकार ने भी प्रदेश की जनता के साथ दोगला व्यवहार करते हुए बिजली के दामों में सीधे 11 फीसदी दामों का इजाफा कर महंगाई का ना केवल बोझ दे मारा है बल्कि इसके सीधा मरने की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है. बिजली कंपनीयों का घाटा सरकार और प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है, जिसका बोझ जनता पर डालना सरासर गलत है आम आदमी पार्टी राज्य सरकार की बिजली पर दाम बढाने की निंदा करती है और मांग करती है की जल्द से जल्द बढ़े दाम वापस लेंगे और दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश की जनता का बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाए।


देवेन्द्र शास्त्री ने कहा की आम आदमी पार्टी, राजस्थान मंगलवार को गैस सिलेंडर और बिजली की महंगाई को लेकर पुरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगी और जयपुर में राज्य के गवर्नर को, और जयपुर के बाहर जिलाधीश को राज्यपाल के नाम “ गैस और बिजली “ की दरों को कम करने की मांग को लेकर दो ज्ञापन देगी। 


जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा के अनुसार राज्य सरकार बिजली दरों को कम करने पर विचार नहीं करती है तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और मंगलवार से यह आंदोलन प्रदेश के प्रत्येक घरों में पहुंचना प्रारम्भ हो जायेगा, तत्कालीन सरकार में आम आदमी पार्टी 200 से अधिक दिनों तक लगातार धरना देकर बिजली की बढ़ी ड्रोन के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ना झुकेगी, ना टूटेगी प्रदेश की जनता को बिजली पर राहत दिलवाकर रहेगी। बिजली आंदोलन की रूप रेखा को लेकर बकायदा केंद्रीय नेतृत्व से भी चर्चा की जा रही है।


शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने बताया की मंगलवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभाओ के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित जयपुर शहर, जयपुर जिला और प्रदेश से जुड़े अभी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे, दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद से भी बड़ी संख्या में नए कार्यकर्ता जुड़े है उनको भी इस आन्दोलन में शामिल होने को कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष तरुण गोयल, प्रवक्ता दीपक मिश्रा, सचिव गिरिराज सिंह खंगारोत, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, केशव अग्रवाल, अभिषेक सांघी, प्रशांत शर्मा, मुबारक अली, बाबू खान, सुदीप बगडा, अंजना शर्मा, नीलम क्रांति सहित पार्टी और विंगो से जुड़े सभी पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे