खंडेलवाल वैश्य वेलफेयर सोसाइटी जयपुर व खंडेलवाल सोशल सोसायटी  जयपुर एव खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान चिकित्सा शिविर का 500 लोगों ने लाभ उठाया


जयपुर। खंडेलवाल वैश्य वेलफेयर सोसाइटी जयपुर व खंडेलवाल सोशल सोसायटी  जयपुर एव खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निशुल्क हृदय रोग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन शास्त्री नगर में आरपीए रोड स्थित उत्सव गार्डन में किया गया।



शिविर के संयोजक राजेश कुमार ताम्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में डॉ. संजय खंडेलवाल, डॉ. उमेश खंडेलवाल, डॉ. राजपाल लांबा, डॉक्टर सरिता, डॉ. गौरव कूलवाल, डॉ संजय सारन, डॉ. कुंजलता खूंटेटा, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ. आरजी खंडेलवाल, डॉ. चैतन्य खुटेटा, डॉ मनोज व इनके सहयोगी कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में लगभग 500 व्यक्तियों ने विभिन्न जांचों एवं चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। शिविर के दौरान समाजसेवी रमेशचंद खुटेटा के हाथों सभी डॉक्टरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर में राजेश खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर के समापन पर खंडेलवाल वैश्य वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहनलाल ताम्बी, उपाध्यक्ष हनुमान गुप्ता, महामंत्री नारायणलाल बडाया व खंडेलवाल सोशल सोसायटी के गौरव कट्टा ने सभी समाज बंधुओं का व डॉक्टर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।



कार्यक्रम में बहुत से लोगों ने शिरकत की, जिसमें खंडेलवाल हितकारिणी सभा जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंभू दयाल गुप्ता, महामंत्री ओमप्रकाश झालानी, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप तांबी, मदन खंडेलवाल, त्रिलोक खंडेलवाल, खण्डेलवाल सोशल सोसायटी के सदस्य मृदुल खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, राकेश ताम्बी, दिव्या खूंटेटा, आशीष रावत, नरेश ताम्बी, मनीष गुप्ता,  दीपक बाजारगान, रुचिन खंडेलवाल, दिनेश कासलीवाल, विनीता गुप्ता, मनीष रावत, राकेश ताम्बी, सुनीता ताम्बी, मंजू खूंटेटा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे