कोचिंग हब में सस्ती दर पर जमीन आवंटित हो


जयपुर के गोपालपुरा कोचिंग हब स्थित अस्तित्व कोचिंग में सोमवार को आल  राजस्थान कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ की मीटिंग आहूत की गई इस मीटिंग का लक्ष्य कोचिंग हब में सस्ते दर पर कोचिंग संचालन हेतु भूमि आवंटन कराना रहा ,
इस कार्य में युवा हल्ला बोल संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस ,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर जाखड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कोचिंग संचालकों का समर्थन करते हुए कहा कि चूंकि कोचिंग में युवा ही पढ़ने आते  हैं अतः कोचिंग संचालकों को सस्ते दर पर कोचिंग हब हेतु भूमि उपलब्ध कराने से कोचिंग फ़ीस में कमी आएगी जो युवा छात्रों के हित में है अतः उनकी इस माँग का युवा हल्लाबोल पूर्ण रूप से समर्थन करता है ,
इस अवसर पर कोचिंग संगठनों से जुड़े पदाधिकारी अनीष कुमार ने कहा कि कोचिंग में आने वाले हर युवा को रोज़गार उपलब्ध कराने के राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास सराहनीय हैं वे लगातार छात्र हित में भर्तियां देते जा रहे हैं .
            उन्होंने इरा बोस के हाल ही में किए गए आंदोलन की सराहना करते हुए कहा कि यह उनका ही आंदोलन था जिसने सरकार को तीन हज़ार फ़र्स्ट ग्रेड के अतिरिक्त भर्ती 31 हज़ार रीट ,पटवार ,पुलिस तथा अन्य भर्तियां तुरंत खोलने के लिए सरकार को राज़ी कर लिया .
अनीष कुमार ने  कहा कि राज्य के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिहं खाचरियावास तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोचिगों में आने वाले छात्रों के हित के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जो अतुलनीय है और हमेशा राष्ट्रहित में इन कार्यों को इंगित किया जाता रहेगा .
              आल राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के अध्यक्ष आर सी शर्मा ने इरा बोस का स्वागत करते हुए कहा कि उनके जैसे युवा देश के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है .
और साथ ही वादा किया कि आने वाले हर आंदोलन में युवा हित में कोचिंग जगत पूर्ण रूप से उनके समर्थन में खड़ा रहेगा.
 आल राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के महासचिव शिराज़ ख़ान ने कहा कि आल राजस्थान कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ कोचिंग संचालक ,लाइब्रेरी संचालक ,होस्टल संचालक तथा कोचिंग में कार्य करने वाले एवं शिक्षा देने वाले हर शिक्षक कर्मचारियों का संघ है और आज इस संघ की उपयोगिता अवांछनीय एवं प्रशंसनीय हैं.
    इस अवसर पर महासंघ की उपाध्यक्ष किरण सिंह ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी एकता ही हमारी सफलता का आधार  बनेगी


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे