कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज की अमेरिकी दवा पर चीन ने पेटेंट मांगा, दोनों देशों में ट्रेड वॉर गहराने के आसार


एजेंसी


बीजिंग/नई दिल्ली। कोरोनावायरस की नई दवा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच फिर से ट्रेड वॉर गहराने की आशंका नजर आ रही है। अमेरिकी कंपनी गिलियड साइंस ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक दवा बनाई है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन दिया है। जबकि चीन चाहता है कि पेटेंट का अधिकार उसे मिले। चीन सरकार की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने पेटेंट की बात स्वीकार करते हुए यह माना है कि इस प्रक्रिया में बौद्धिक संपदा कानून की बाधा है। लेकिन, यह संस्थान राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए काम करता है।


भारत ने चीनी पासपोर्ट पर जारी सभी वीजा (5 फरवरी से पहले जारी) सस्पेंड कर दिए हैं। इमिग्रेशन अधिकारी ने बताया कि कोई भी विदेशी जो 15 जनवरी तक चीन गया था उसे फिलहाल भारत नहीं आने दिया जाएगा। सड़क मार्ग पर भी यह रोक लागू होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ और ताइवान के चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए यात्रा पर यह प्रतिबंध लागू नहीं है। दुनियाभर में 565 लोगों की मौत हो चुकी है। 28,292 मामले सामने आ चुके हैं। चीन में 563 और हॉन्गकॉन्ग-फिलीपींस में भी 1-1 युवक की मौत हुई है।


हुबेई में बुधवार को 70 की मौतः चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को कहा- हुबेई प्रांत में बुधवार को 70 लोगों की मौत दर्ज की गई। चीन में 28,035 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, थाईलैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो गया है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 21 देशों से बीजिंग को महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए डोनेशन मिला है। वुहान में 11 प्रमुख स्थानों को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है। इनमें स्पोर्ट्स सेंटर, जिम और एग्जिबिशन सेंटर भी शामिल हैंप्रशासन का कहना है कि इससे 10,000 बिस्तरों की व्यवस्था हो गई है। वुहान में स्थिति इतनी गंभीर है कि 30 घंटे पहले जन्मे बच्चे को भी वायरस ने चपेट में लिया है। इससे पहले बच्चे की मां भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई थी।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे