कोरोनावायरस जापान में संक्रमण के चलते पहली मौत, वहां क्रूज पर फंसे 218 लोग संक्रमित, चीन में एक दिन में 242 मौतें हुई
बीजिंग/बैंकॉक/नई दिल्ली।
जापान में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते पहली मौत गुरुवार को हुई। इस बीच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर दो यात्री संक्रमण के संदिग्ध पाए गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्री बैंकॉक से लौटे थे। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट से बैंकॉक से लौटे यात्री को संदिग्ध पाया गया। उसकी जांच की जा रही है। चीन में वायरस से बुधवार को 242 मौतें दर्ज की गईं। चीन के हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में मरने वालों का आंकड़ा 1365 हो गया है। कोरोनावायरस के करीब 60 हजार मामले सामने आ चुके हैं। जापान के योकोहोमा तट पर फंसे डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर अब तक 218 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ज पर मौजद भारतीय सुरक्षा अधिकारी सोनाली ठाकुर ने बुधवार को भारत सरकार से मदद की अपील की। एक चैनल से वीडियो के जरिए हुई बातचीत में उन्होंने कहा- संक्रमण तेजी से रहा है। हमें डर है कि हम भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। हम बस घर वापस जाना चाहते हैं। इससे पहले भी जहाज पर मौजूद भारतीय क्रू मेंबर्स ने सरकार से मदद मांगी थी।
यात्रियों को एयरपोर्ट पर सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्म भरने के निर्देश:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस प्रभावित देशों से भारत आ रहे यात्रियों को एयरपोर्ट पर सेल्फ रिपॉर्टिंग फॉर्म भरने के निर्देश जारी किए हैं। यात्रियों को अपना फोन नंबर और पता देना होना। उन्हें भारत आने की तारीख, फ्लाइट और सीट संख्या पासपोर्ट ई-मेल आईटी को जानकारी भी देनी होगी। यात्रियों को यह भी बताना होगा कि उन्होंने अपनी यात्रा कहां से शुरू की और भारत में कहां जाएंगे। भारत आने से 14 दिन पहले अगर वे चीन गए थे, तो किन-किन शहरों में घूमे थे, इसकी सूचना भी देनी होगी।
Comments