कोरोनावायरस : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा... वुहान से अन्य भारतीयों को अगले कुछ दिनों में निकाल लिया जाएगा


नई दिल्ली/बीजिंग। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को दिल्ली के आईटीबीपी सेंटर में वुहान से लौटे भारतीयों के पहले बैच से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारतीयों के अन्य बैच को चीन से अगले कुछ दिनों में निकाल लिया जाएगा। उन्हें भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली के आईटीबीपी ऑब्जर्वेशन सेंटर भेजा जाएगा। उधर, केरल में कोरोनावायरस (कोविङ-19) से संक्रमित एक और मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन, उसे कुछ दिन और घर में ही निगरानी में रखा जाएगा। चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की हालत में सुधार आया है। वहीं, करीब 100 लोगों की मौत हुई है और 1696 नए मामले सामने आए हैं।


इससे पहले भी संक्रमित एक मरीज की स्थिति बेहतर होने के बाद उसे घर भेज दिया गया था। केरल में संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे, जिनमें अब दो की हालत बेहतर हो गई है। एक मरीज को अभी आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। वुहान से लौटे मालदीव के सात नागरिकों को सोमवार को संक्रमण की जांच के बाद उनके देश भेजा जा सकता है। वुहान से दिल्ली के आईटीबीपी सेंटर लाए गए 406 और मानेसर लाए गए 252 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा-खून के ताजा नमूनों की जांच के बाद यह पुष्टि हुई है।


चीन के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, देश कोरोनावायरस से अब तक 1770 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 70 हजार 519 मामले सामने आ चुके हैं। हुबेई में संक्रमितों संख्या 58,180 हो चुकी है। जबकि 6,630 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे