महानिदेषक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह से सोमवार को मध्यान्ह पुलिस मुख्यालय में नेशनल डिफेन्स काॅलेज दिल्ली के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। 


जयपुर, 3 फरवरी। महानिदेषक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह से सोमवार को मध्यान्ह पुलिस मुख्यालय मंे नेषनल डिफेन्स काॅलेज दिल्ली के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। 



  इस अवसर पर महानिदेषक कानून एवं व्यवस्था श्री एम.एल. लाठर, अतिरिक्त महानिदेषक सर्वश्री बी.एल. सोनी, पी के सिंह, उमेष मिश्रा, श्रीमती नीना सिंह, राजीव शर्मा, डाॅ. रवि मेहरडा, हेमन्त प्रियदर्षी, अनिल पालीवाल व बीजू जार्ज जोसफ एवं उपमहानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव तथा संयुक्त सचिव गृह श्री रामनिवास मेहता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा