महंगाई : एलपीजी सिलेंडर 144.5 रुपए महंगा


एजेंसी


नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने बुधवार को घरेलू गैस के दाम 144.5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गएअंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों में तेजी आने की वजह से यह फैसला लिया गया। अब 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 714 रु. प्रति सिलेंडर से बढ़कर 858.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं।


जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के दामों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। तब रसोई गैस के दाम 220 रुपए बढ़ाए गए थे और प्रति सिलेंडर मूल्य 1241 रु. हो गया था।


सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने की भी कोशिश की है। घरेलू गैस का इस्तेमाल करने वालों को साल में 12 घरेलू सिलेंडरों पर सब्सिडी दी जाती है, जिसे और बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सरकार हर सिलेंडर पर 153.86 रु. सब्सिडी देती है, इसे अब 291.48 रु. कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलेंडर कर दिया गया है। इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर 567.02 और पीएमयूवाई तहत 546.02 रुपए में मिलेगा। सरकार ने गरीब महिलाओं को पीएमयूवाई योजना के तहत 8 करोड़ फी गैस कनेक्शन हैं। दिल्ली चुनावों के चलते टाला गया दाम बढ़ाने का फैसलाअधिकारी: आमतौर पर हर महीने की एक तारीख को घरेलू गैस के दामों में बदलाव किया जाता है। लेकिन, इस महीने इसमें दो हफ्तों से भी ज्यादा समय लग गया। अधिकारियों का कहना है कि इतनी बढ़ोत्तरी के लिए जरूरी मंजूरियां लेने में यह वक्त लगा। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि घरेलू गैस के दाम बढ़ाने का फैसला दिल्ली चुनावों के चलते टाला गया


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा