मंथन में करियर सेमिनार आयोजित


जयपुर। शिक्षा जगत में अपना श्रेष्ठ स्थान रखने वाली शिक्षण संस्था मंथन में रविवार को स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क करियर सेमिनार एवं मेगा टेस्ट प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।



इसमें डॉ. जयंतीलाल खंडेलवाल, डॉ. विजय देवी सिंह, डॉ.सी.एल. जाट, Er.सतीश देशवाल, के.आर.चौधरी, डॉ. अजय सिंह, गणेश प्रजापत, रविराज चौधरी, डॉ. जगराम, यूएस शेखावत, रमेश मीणा (RAS), सी.के.चौधरी, शंकर चौधरी, अवधेश बाहुबली संजय सोनी, रोहित गुप्ता, विजय मिश्रा, दौलत खान, संदीप सिनसिनवार, रविंद्र बिश्नोई, संदीप यादव, के के सोनी, रवि आचार्य ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। साथ ही टेस्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को लक्ष्मण हरितवाल (पूर्व प्रधान सांगानेर) ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स REET, पटवार, राज.पुलिस की तैयारी करने वाली विद्यार्थी संस्था की व विषय अध्यापकों की गुणवत्ता एवं अनुभव का लाभ उठाएं। यहां आयोजित टेस्ट एग्जाम के माध्यम से स्टूडेंट्स ने अपने शैक्षिक स्तर का आकलन भी किया। संस्था प्रबंधक घनश्याम हरितवाल ने बताया कि कठिन परिश्रम, विस्तृत एवं सारगर्भित अध्यापन ही सफलता दिलाता है। इसलिए संस्था की पहचान के साथ विद्यार्थी सरकारी सेवा में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गत शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपना प्रपंच लहराने वाली एकमात्र संस्था मंथन है, जिसका राजस्थान में दूसरा कोई विकल्प नहीं है। राजस्थान में सर्वाधिक शिक्षक भर्ती में चयन देने वाली टीम मंथन एकेडमी के साथ खड़ी है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे