मेदांता अस्पताल के ओपीडी एवं टेलीमेडिसिन केंद्र का जयपुर में शुभारम्भ


मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम द्वारा ओपीडी एवं  टेलीमेडिसिन केंद्र का शुभारम्भ 25 फरवरी को एम 2 फार्मेसी, मालवीय नगर, जयपुर पर किया गया।


टेलीमेडिसीन केंद्र का शुभारंभ विडियो कोंन्फरेस द्वारा डाॅ नरेश त्रेहान, चेयरमैन, मेदान्ता ग्रुप द्वारा किया  गया। 


मेदान्ता-दि मेडीसिटी हॉस्पिटल,गुडगाँव के सुपर स्पेस्लिस्ट की सेवाएं प्रत्येक माह एम 2 फार्मेसी पर उपलब्ध रहेंगी । इसमें  कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी तथा शोल्डर व अन्य जॉइंट की सुपर स्पेशलिटी ओ. पी. डी. सेवाएं प्रारम्भ की गई है । इसके आलावा जल्दी ही कुछ अन्य सुपर स्पेशलिटी ओ. पी. डी. चलाने  की योजना है । 



मेदान्ता- द मेडिसिटी, गुडगाँव के चेयरमैन & मैनेजिंग डायरेक्टर  डॉ नरेश त्रेहन  , ने अपने सन्देश में कहा की राजस्थान के अनेक अति विशिष्ट सेवाओं के लिए रोगीयों की बढ़ती मांग के मध्य नज़र इस निर्णय की पहल की ताकि शहर में इन सुविधाओं को स्थायी तौर पर मरीज़ों केलिए उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने यह भी बताया की हमें  बहुत गर्व है की पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान के रोगियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।



डॉ त्रेहन ने ये भी बताया कि  टेली मेडिसिन सर्विसेस के द्वारा रोगियों को मेदान्ता के अति विशिष्ट चिकित्सकों से लाइव वीडिओपरामर्श मिल सके ताकि समय और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र तक यात्राकरने की परेशानियों से रोगियों को बचाया जा सके इस   प्रकार उन्हें  अपने  ही घर यानि जयपुर में ही उच्च स्तर की सेवांएं प्राप्त हो सकें ​। टेली मेडिसिन सर्विसेस के द्वारा मेदान्ता के विशिष्ट चिकित्सकों को विश्व में कहीं से भी संपर्क किया जा सकता है।


डाॅ नरेश त्रेहान द्वारा पुर्व पंजीकृत रोगियों को टेलीमेडिसीन द्वारा निःशुल्क परामर्श भी प्रदान किया।


कार्यक्रम का  विधिवत उदघाटन एम. पी. जयपुर शहर रामचरण बोहरा एवम् एम. एल. ए. कालीचरण सर्राफ द्वारा रीबन काट के किया और मेदान्ता हॉस्पिटल के प्रयास की सराहना की।


 डॉ मनीष बंसल निदेशक तथा वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ-डिवीज़न ऑफ़ क्लीनिकल &  प्रिवेन्टिवकार्डियोलॉजी , मेदान्ता-डी मेडिसिटी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हमने २०० से अधिक  रोगियों का ओ पी  डी और निशुल्क कैंप के द्वारा  परीक्षण किया है। जहाँ हमने मुफ्त ब्लडप्रेशर की जाँच, वजन, इ.सी.जी, रैंडम ब्लड शुगर एवम् एक्स रे इत्यादि की जाँच की। उन्होंने ये भी बताया कि  मेदान्ता हॉस्पिटल ने एम 2 फार्मेसी के साथ मिलकर जयपुर  मे निशुल्क हृदय रोग, न्यूरोलोजी व श्वसन रोग जाँच शिविर की श्रंखला का शुभांरभ  किया है। इन शिविरों में पूर्ण रूप से उपरोक्त रोगों से सम्बंधित सारी जाँच की गई।


 एम 2 फार्मेसी से सोहन ताम्बी, मनीष ताम्बी, मुकेश गुप्ता और मनीष माथुर ने मीडिया को  सम्बोधित करते हुए कहा कि मेदान्ता के स्पेशलिस्ट प्रत्येक माह हमारे केंद्र में आकर इस क्षेत्र के मरीज़ों को स्वस्थ्य सम्बंधित सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।
इसके अतिरिक्त टेलीमेडिसीन द्वारा रोगियों के परामर्श के लिए मेदान्ता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे।


 मेदान्ता हॉस्पिटल के प्रतिनिधि ने बताया की इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य जयपुर व आस पास के क्षेत्र के लोगो को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना एवं उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ का निराकरण करना था |


 उन्होंने एम 2 फार्मेसी के साथ मिलकर शिविर के आयोजन पर हर्ष प्रकट करते हुए साधुवाद दिया तथा कहा की इस शिविर के माधयम से स्थानीय लोगो को सेवाएं  प्रदान कर वो गौरान्वित  एवं आगे भी इस माध्यम से सेवाएं प्रदान करते रहेंगे


मेदान्ता - दि मेडीसिटी
 
मेदान्ता - दि मेडीसिटी हॉस्पिटल दिल्ली के पास  स्थित गुडगाँव  शहर में विद्यमान है।यह भारत के चुनिंदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में  से एक है।  इस संस्थान के संस्थापक नामचीन डॉ नरेश त्रेहन ने भारत को उच्च स्तरीय स्वास्थय सेवाओं को प्रदान करने  के उदेशय से कार्यान्वित किया ।  यह हॉस्पिटल उत्कृष्ट चिकित्सकों , वैज्ञानिकों और क्लीनिकल शोध कर्ताओं का  समावेश करके नए विचारों और खोज को वास्तविकता में निरंतर परिवर्तित कर रहा है ।


मेदान्ता आधुनिक और परम्परागत दवाइयों को एकीकृत करके उन्हे  हर ज़रूरतमंद  की पहुँच तक लाने का प्रयास कर रहे हैं  । 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे