मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं; एसीबी हमारे अंडर में है, हम एसीबी के अंडर में नहीं - खाचरियावास


जयपुर। परिवहन विभाग के अफसरों पर एसीबी की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने सरकार को घेर रखा है। वहीं सरकार सफाई देती नजर आ रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर मंगलवार को विधानसभा पहुंचे परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से रोज मुलाकात होती रहती है। मैं उनके कैबिनेट का मंत्री हूं। इसलिए रोज मुलाकात होती रहती है। मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है। एसीबी अगर कार्रवाई करती है तो मुख्यमंत्री और मंत्री की इच्छा से ही करती है। एसीबी हमारे अंडर में है, हम एसीबी के अंडर में नहीं है। एसीबी राजस्थान सरकार के अंडर में आती है। खाचरियावास ने कहा हमारे विधायक क्या कह रहे हैं। दूसरे विधायक क्या कह रहे हैं। ये पूरे राजस्थान ने देख लिया है। मैं इतना कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कांग्रेस की सरकार ही करती है। सरकार जब से आई है तब से कह रही है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होना चाहिए। हम वही लोग हैं जिन्होंने 45 हजार करोड़ का खान घोटाला खोला। करप्शन के खिलाफ कार्रवाई सरकार ने की है। अगर सरकार की नियत ठीक नहीं होती तो कार्रवाई कैसे होती। सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है। निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे