मुख्यमंत्री न जे डी ए की दो आवासीय योजनाएं लॉन्च की


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर विकास प्राधिकरण की मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना तथा प्रियदर्शिनी नगर योजना को लॉन्च किया।


मुख्यमंत्री ने इन दोनों योजनाओं की सफलता के लिए जेडीए को शुभकामनाएं दीगहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के अपने घर के सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रही है। गहलोत को जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि दोनों आवासीय योजनाओं में 359 भूखंड हैं। मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना की आरक्षित दर 9 हजार 500 रुपए प्रति वर्गमीटर तथा प्रियदर्शिनी नगर योजना की आरक्षित दर 12 हजार 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है।


योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए दस प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 9 प्रतिशत, दिव्यांगों के लिए 5 प्रतिशत, अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए 2 प्रतिशत एवं भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रखा गया है।


इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत, जेडीए सचिव श्रीमती अर्चना सिंह भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे