नेपोटिज्म पर बोलीं सारा मैंने नहीं चुना कि मैं सैफ-अमृता सिंह की बेटी बनूं


बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। इस मामले में हर बार। स्टारकिड्स ट्रोलर्स के निशाने में आते रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कछ स्टारकिड्स नेपोटिज्म को बड़े स्मार्टली हैंडल। कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ सैफ अली खान । और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी। सारा ने कहा, ''मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होने पर गर्व महसूस करती हूं, लेकिन अगर इस फैक्ट को मैं एक दबाव के तौर पर अपने ऊपर लूं तो मैं परफॉर्म नहीं कर पाउंगी। इसलिए वो दबाव लेना कहीं से भी समझदारी वाला काम नहीं है।" ___ 'स्टारकिड होने का फायदा तो है, लेकिन खुद को किसी दबाव में रखना आपकी मदद नहीं करने वाला है। ये मैंने नहीं चुना कि मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी बनूं, लेकिन मुझे इस बात का गर्व है। इंडस्ट्री में जिस चीज की जरूरत है अगर वो आपके पास है तो आप कामयाब हो सकते हैं। सबकी अपनी जर्नी होती है। और ऑडियंस बहुत समझदार हैं। सफर के अंत में अगर आपके पास वो टैलेंट है तो । आप सफल होगे और अगर नहीं है तो आप कामयाब नहीं हो सकते। हर दिन की एक नई शुरूआत होती है और यह आपके ऊपर है कि आप इसे कैसे शुरू करना चाहते हैं।'


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे