ओरिएंटल इन्श्योरेन्स स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब की 11वीं दो दिवसीय अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन 


नार्थ ज़ोन के खिलाड़ियों ने लहराया जीत का परचम 


जयपुर, 7 फरवरी। ओरिएंटल इन्श्योरेन्स स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब जयपुर की ओर से एस.एम.एस. स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित की गई 11वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हुई। 



समापन समारोह में मुख्य प्रबंधक एवं केंद्रीय खेल समिति के सचिव श्री आलोक सिंह, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक व क्षेत्रीय खेल समिति के अध्यक्ष श्री डी.एन. सक्करवाल, केन्द्रीय खेल समिति के सदस्य श्री एच.एस. शेखावत, क्षेत्रीय खेल समिति के सहायक सचिव श्री संजय बग्गा और कोषाध्यक्ष श्री ओ.पी. शर्मा, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री मनोज दुसात सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। 




केन्द्रीय खेल समिति के सदस्य श्री एच.एस. शेखावत ने बताया कि ओरिएंटल इन्श्योरेन्स स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब जयपुर की 11वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य रेफरी श्री अनिल सिंह के सानिध्य में सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स के मुकाबले हुए। इनमें उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र के चयनित 40 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी शामिल थे। वीमेन्स सिंगल्स टूर्नामेंट में नार्थ ज़ोन की शटलर मीनू चौधरी विजेता और प्रिया काराकोटी रनर्स रहीं। महिलाओं की डबल्स प्रतियोगिता में नार्थ ज़ोन की प्रिया और मीनू चौधरी विजेता रहीं जबकि ईस्ट ज़ोन की विदिशा बोरा और अनन्या फोकन ने रनर्स का खिताब हासिल किया। पुरुषों के सिंगल्स टूर्नामेंट में नॉर्थ ज़ोन के सचिन विजेता और साउथ ज़ोन के शटलर सतीश बाबू रनर्स रहे। 



इसी प्रकार पुरुषों की टीम चैंपियनशिप में नॉर्थ ज़ोन विनर्स तथा साउथ जोन की टीम रनर्स रही। वीमेन्स टीम चैंपियनशिप में भी नॉर्थ ज़ोन के बैडमिंटन प्लेयर्स का दबदबा कायम रहा और जीत अपने नाम की। इसमें साउथ ज़ोन की टीम रनर्स रही। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा