पाकिस्तान को सबक सिखाऊंगा - शहीद राजीव सिंह का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, 10 साल का बेटा बोला पाकिस्तान को सबक सिखाऊंगा


कार्यालय संवाददाता


" भाभरू (जयपुर)। शहीद राजीव सिंह का राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के 10 वर्षीय बेटे अदिराज सिंह ने मुखाग्नि दी। अदिराज ने कहा, वह भी सेना में भर्ती होकर पाकिस्तान को सबक सिखाएगा। इससे पहले शहीद की पार्थिव देह रात को दिल्ली से प्रागपुरा पुलिस थाने पहुंची। थाने से सुबह पार्थिव देह को शहीद के लुहाकना खुर्द स्थित घर ले जाया गया। प्रागपुरा पुलिस थाने से पैतृक ग्राम लुहाकना खुर्द तक करीब 15 किलोमीटर तक लोग बाइक पर और पेदल चलते रहे तथा राजीव सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारे लगाते रहे। जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी जिस सैन्य वाहन में शहीद की पार्थिव देह थी उसी में साथ चल रहे थे। सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मोटर गैराज मंत्री राजेन्द्र यादव, विराटनगर विधायक "" इंद्राज गुर्जर, पूर्व डिप्टी स्पीकर राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचंद भिण्डा सहित सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। यहां से पार्थिव देह हो मोक्ष स्थल ले जाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 10 वर्षीय बेटे अदिराज सिंह ने मुखाग्नि दी।


बेटा बोलो पाकिस्तान को सबक सिखाऊंगाः शहीद के बेटे शहीद के 10 वर्षीय बेटे अधिराज सिंह ने कहा, सेना में जाकर पाकिस्तान को सबक सिखाऊंगा। __पिता की शहादत पर कहा कि उसके दादा भी सेना नायाब सूबेदार रह चुके हैं। पिताजी ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं, हमे उन पर गर्व है। उनका शरीर देश की सेवा में काम आ सका। उल्लेखीनय है कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी में विराटनगर तहसील के लुहाकना खुर्द का बेटा शहीद हो गया। रविवार को सैनिक के शहीद होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सैनिक के बलिदान को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे