पारीक कॉलेज में हुआ विदाई समारोह

 


जयपुर, एसएसजी पारीक पीजी महिला महाविद्यालय मैं गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में श्रीमती श्रद्धा महर्षि व्याख्याता महारानी विद्यालय, अंशु शर्मा निदेशक, इंडियन सर्किल ऑफ मॉम्स एवं नेहा शर्मा अतिथि रही। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।



इसमें जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के तिलक लगाकर स्वागत करते हुए भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति दी। जिससे सारा वातावरण भावुक कर देने वाला हो गया। सीनियर छात्राओं के लिए कैटवॉक का आयोजन किया गया। विभिन्न राउंड के माध्यम से मिस पारीक, प्रथम रनर अप, द्वितीय रनरअप चुनी गई।  



कॉलेज की व्याख्याताओं द्वारा भी इस अवसर पर विशेष प्रस्तुति दी गई।  अंत में प्राचार्य डॉ विजयलक्ष्मी पारीक द्वारा सभी छात्राओं को शुभ कामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई डॉ सरोज पारीक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा